नोएडाः क्राइम रिस्पांस टीम और थाना बादलपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कंटेनर में छुपा कर लाए जा रहे 149 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये के करीब है. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गांजा आंध्र प्रदेश और उडीसा का बताया जा रहा है.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि इस गैंग का सरगना इमाम उल हक है, जो पहले भी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका है. और हाल में ही जेल से छूटने के बाद वह गैंग बनाकर गांजे की तस्करी कर रहा था. वह सामान ढोने वाले गाड़ियों के माध्यम से अवैध गांजा छुपा कर जगह-जगह सप्लाई करता था. पूछताछ में इमाम उल हक ने बताया कि वह गांजे की खेप ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बिहार बॉर्डर लाता हैं. इसके लिए कंटेनर के बॉक्स के नीचे एक लोहे का अलग से बॉक्स बना रखा है, जिसमें छुपा के अवैध गांजा लाते हैं.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इमामुल हक ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में 40 लाख रुपए के करीब है और इस अवैध कारोबार से वह 5 साल से जुड़ा हुआ है, पहले वह गांजे की तस्करी ट्रेन के माध्यम से करता था. लेकिन उसमें ज्यादा मात्रा में गांजा नहीं लाया जा सकता था. इसलिए उसने कंटेनर के माध्यम से यह तस्करी शुरू की थी.
मोबाइल छीनने की वारदात: नोएडा के सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली कोपल अग्रवाल ने थाना सेक्टर-24 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल की शाम वह सोसाइटी से निकलकर सेक्टर-63 जा रही थीं. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जान से मारने की धमकी देनेपर मुकदमा दर्ज: सलारपुर खादर निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे के करीब कुछ अज्ञात लोग उनके घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे. खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेचने का विरोध करने पर दीपक और उसके साथियों ने अधिवक्ता के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने दीपक और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.