उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार दोपहर बाद अचानक 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई. जबकि पुलिस के एक जवान सहित 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए. बताया गया कि एक पुलिसकर्मी भी राहत कार्यों के दौरान घायल हो गए. सिकंदरा इलाके में चार दुकान गिरने से मलबे में कुल सात लोग दबे थे, वहीं दो लोग पास में खड़े होने की वजह से हादसे की चपेट में आ गए. इन नौ लोगों में से मलबे में दबे दो लोगों की मौत हुई है.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कार्य के दौरान थाना प्रभारी जगदीशपुरा आनंदवीर के पैरों में चोट लगने से वो घायल हुए हैं.
मालूम हो कि इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे. फिर पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है.
आगरा के सिंकदरा थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आगरा के थाना सिकंदरा सेक्टर-4 पुलिस चौकी आवास विकास के पास हुआ. बताया गया कि आगरा के सिकंदरा इलाके में आवास विकास की 4 दुकानें हैं. इनमें रिनोवेशन का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई.
मलबे में फंसे 8 में से 5 लोग निकाले गए
शनिवार को अचानक दुकानें भरभरा कर गिर गई. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में 7 लोगों फंसे होने की जानकारी दी गई. जिसमें में पांच लोगों को निकाल लिया गया है. बाद में यह जानकारी सामने आई कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए.
एंबुलेंस से लोगों को भेजा रहा हॉस्पिटल
बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. मौके पर पुलिस और रिलीफ के अधिकारी राहत कार्यों के लगे हैं. हादसे के बाद एंबुलेंस भी मौके पर बुलाई गई है. मलबे से निकलने वाले लोगों को तत्काल एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.