मुजफ्फरनगर: मेरठ में बीते शुक्रवार को दो माह का बच्चा चोरी हो गया था. पीड़ित मां ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए तुरंत टीमें गठीत की. 24 घंटो के भीतर ही शनिवार को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के रजबन बाजार से चोरी हुआ बच्चा मुजफ्फरनगर से बरामद किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी राधिका के साथ उसकी बहन सहित एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें, कि मुख्य आरोपी मीनू उर्फ राधा जो मेरठ से सहेली अंकिता का बच्चा चुराकर रजबन से भागी थी. पुलिस पूछताछ में उसने बताया, कि अंकिता पत्नी अमित चकवाली थाना गंगोह सहारनपुर की रहने वाली है. उसकी भाभी नीतू जो मेरठ रजबन में रहती है, उससे उसकी अच्छी दोस्ती है. वही नीतू के कारण ही पांच साल पहले मेरी अंकिता से भी दोस्ती हो गई. मेरा मेरठ रजबन में इनके घर पहले से आना जाना रहता था. मेरी कभी कभी अंकिता से बातचीत होती थी.
मीनू उर्फ राधा ने बताया, कि गुरुवार को मैंने अंकिता से बात की तो पता चला कि वह मेरठ अपने मायके आई है. उसके साथ उसका दो महीने का बच्चा भी है. इसके बाद मैं मेरठ पहुंची. यहां शुक्रवार को अंकिता को सूट और बच्चे के कपड़े दिलाने के बहाने मैं उसे बाजार ले गई. वहां से मैंने अंकिता को बातों में बहलाकर उससे उसका बच्चा ले लिया. इसके बाद उसका बच्चा चुराकर मैं वहां से उसे अपनी बहन के घर मुजफ्फरनगर लेकर पहुंच गई. मीनू ने बताया कि ये बच्चा उसने दिल्ली के एक निसंतान दंपत्ति को दो लाख रुपयों में बेचने के लिए चुराया था.
मुजफ्फरनगर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो महीने के नवजात तनुज को सकुशल बरामद किया है. दोनों आरोपियों को भी पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. एसएसपी मुजफ्फरनगर की तरफ से टीम को अच्छे काम के लिए दस हजार रुपये का नगद इनाम भी दिया गया है.
इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है, कि बच्चा चोरी के मामले में थाना लालकुर्ती ओर सर्विलांस टीम और मुजफ्फरनगर सिविल लाइन पुलिस की मदद से मुजफ्फरनगर बस स्टंड से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के पास से 2 माह के मासूम को भी सकुशल बरामद किया गया है. महिला के अन्य साथीयों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है. ये लोग टप्पेबाजी गेंग के सदस्य है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. पुलिस पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.