नोएडा। थाना सेक्टर-24 और थाना फेज-तीन क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मोरना निवासी संध्या तामिले ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि पति देवाशिष तामिले और पुत्र जय तामिल 22 सितंबर को गांव मोरना से सेक्टर-50 की तरफ साइकिल से जा रहे थे। रास्ते में सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन के निकट पीछे से काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों पिता-पुत्र को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने बताया कि तीन अक्तूबर को पति देवाशिष तामिले ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि पुत्र का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं जिला एटा के गांव अंबारी निवासी अरब सिंह ने थाना फेज-तीन में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह वर्तमान में परिवार के साथ चोटपुर कॉलोनी में रहते हैं। 25 अक्तूबर की शाम 25 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार गौर सिटी मॉल के पास चंपारण होटल से काम करके स्कूटी द्वारा एफएनजी स्थित दूसरी कंपनी पर जा रहा था। पर्थला फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर दूर गोल चक्कर की तरफ अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए देवेंद्र की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही देवेंद्र का सिर डिवाइडर में लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।