अलीगढ़: शहर में स्थित अल्दुआ मीट फैक्ट्री में हादसा हो गया. मीट फैक्ट्री में गर्म पानी की टंकी में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय पार्षद ने मीट फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान भुजपुरा निवासी आसिफ (26) और इमरान (25) के रूप में हुई है. स्थानीय पार्षद हाफिज अब्बासी ने हादसे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों युवक फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी पर गए थे और सुबह करीब 3 बजे ईटीपी (Effluent Treatment Plant) प्लांट में गिरने से उनकी मौत हुई, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को समय पर सूचना नहीं दी. इससे लोगों में गहरा आक्रोश है. हादसे की जानकारी परिजनों को ठेकेदार द्वारा सुबह देरी से दी गई, जिसके बाद परिजन ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है, कि दोनों कर्मचारी फैक्ट्री में गर्म पानी के टैंक में गिर गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इस दर्दनाक हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री संचालक और ठेकेदार पर सुरक्षा व्यवस्था में कोताही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है, कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है और हादसे होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती.