उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. हत्यारे भाइयों ने वारदात को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर बाकायदा बदला लेने का पोस्ट भी किया है.
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति 20 साल पूर्व हत्यारे भाइयों की मां को गांव से लेकर चला गया था. तभी से ये दोनों भाई बदले की आग में जल रहे थे. बीते दिन मौका पाते ही उन्होंने उक्त व्यक्ति पर हमला बोल दिया. फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
पूरी घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित टांडा मांजरा गांव की है, जहां सोमवार को एक 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह की गांव के ही दो सगे भाई विक्की और निखिल ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे भाई घटना को अंजाम देकर बेखौफ मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आलाधिकारियों ने भी चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल की.
जानकारी के मुताबिक, मृतक रविंद्र सिंह 20 साल पूर्व हत्यारों की मां को गांव से लेकर चला गया था. हालांकि, कुछ दिनों बाद वह घर वापस लौट आई थी. लेकिन दोनों भाई रविंद्र से बदला लेने के लिए तड़प रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम देकर इंस्टाग्राम पर बदला लेने की पोस्ट जारी की है.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है. आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी आदि लोग मौके पर पहुंच गए थे. बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. FIR दर्ज कर ली गई है.