नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल…महज 21 साल के इस अनकैप्ड प्लेयर ने क्रिकेट के गलियारों में धूम मचा दी है। एक से एक बेहतरीन पारी खेलकर यशस्वी खूब ‘यश’ कमा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 2008 में 616 रनों का रिकॉर्ड बनाया था। 15 साल से ये रिकॉर्ड अनबीटेबल था, लेकिन यशस्वी ने ये 617 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने 42 रन बनाकर ये रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। शुरू से ही अच्छी लय में नजर आए यशस्वी ने 36 गेंदों में 8 चौके ठोक 50 रन बनाए। यशस्वी के नाम 14 मैचों में 48.07 के औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं। जायसवाल इस शानदार पारी के साथ 600 रन के साथ सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल सीजन में हाईऐस्ट स्ट्राइक-रेट (कम से कम 600 रन)
183.13 – क्रिस गेल (आरसीबी, 2011)
173.6 – ऋषभ पंत (डीसी, 2018)
168.8 – एबी डिविलियर्स (आरसीबी, 2016)
163.61 – यशस्वी जायसवाल (आरआर, 2023)