ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में अवैध गांजे की करते थे तस्करी
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली एनसीआर में तस्करी करने लाए जा रहे 704 किलो अवैध गांजे सहित पांच तस्करो को पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है इनके पास से बरामद अवैध गाँजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड रुपए कीमत आंकी गई है। 5 तस्करों के पास से पुलिस ने 2 वाहन, 6 मोबाइल फोन और ₹45000 नगद बरामद किए हैं पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में थाना जेवर और बीटा दो पुलिस व एंटी ऑटो थेफ्ट टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तस्करों के पास से ही 704 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है इस गाँजे की बाजार दर कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपया की गई है इन गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी करने वाले दो वाहन, 6 मोबाइल फोन, गांजा बिक्री से प्राप्त किए गए ₹45000 नगद बरामद की है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना बीटा-2 थाना जेवर व एंटी ऑटो थेफ्ट टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें जनपद बांदा के थाना कस्बा बबेरू निवासी लवलेश साहू, राम मूरत और अंजनी कुमार तिवारी सहित जनपद मुरादाबाद थाना मैनाठेर के जैतपुरा निवासी नदीम और जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के पीपल साना निवासी नाजिम को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांजे की बड़ी खेप जिले में आने वाली है जिन गांजा तस्करों के साथी कुछ गांजा लेकर स्विफ्ट कार से दिल्ली जाने वाले हैं सूचना पर beta-2 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट द्वारा थाना beta-2 क्षेत्र में हौंडा चौक से दो तस्करों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से 3 किलो अवैध गांजा व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इनके कुछ साथी देर रात गांजे की एक बड़ी खेप लेकर हरियाणा बॉर्डर से जेवर के झुप्पा होते हुए यूपी में दाखिल होंगे।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देश में थाना beta-2 पुलिस, थाना जेवर पुलिस, एंटी ऑटो थेफ्ट इन और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पुल झुप्पा से तीन अभियुक्तों अंजनी कुमार तिवारी, नदीम और नाजिम को एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया। उस ट्रक से पुलिस ने 701 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया तस्करों के द्वारा गांजे को जुट के पंडालों में छिपाकर तस्करी के लिए लाया गया था।
तस्करों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम,, हरियाणा पूर्वांचल राज्य में गांजे की तस्करी करते हैं यह लोग उड़ीसा से अलग अलग तरीके से छुपाकर गांजा लेकर आते हैं और यहां लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के माध्यम से गांजे की बिक्री करते हैं।
यह ट्रक भी उड़ीसा से लेकर आए थे और यहां से गांजा ले जाकर अलग-अलग जगहों नोएडा, गाजियाबाद,दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पढ़ने वाले कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में राज्य की सप्लाई करते थे अवैध गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक बताई गई है।
इन पांच तस्करों के पास से पुलिस ने 704 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा, एक ट्रक, एक स्विफ्ट डिजायर, 6 मोबाइल फोन और ₹45000 नगद बिक्री के बरामद किए हैं। पुलिस इन के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है वहीं इनके अन्य ग्रहों के साथियों की भी जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी ने बताया कि यह क्षेत्र में सबसे बड़ी गांजे की खेप है जिसको पुलिस ने अब तक बरामद किया है इसके साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है इस कार्यवाही में पुलिसकर्मियों की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।