अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में अंधविश्वास के चलते 5 साल के एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे का शव गांव के बाहर नाले में मिला है. उसके शरीर पर 13 जगह जलते कपूर से दागा गया है. दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं और फिर गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया है. बच्चे के शव को देखकर ही वारदात की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वारदात की सूचना पर एक तरफ गांव में दहशत की स्थिति है, वहीं खुद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हैं. फिलहाल पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की निर्ममता के साथ किसने वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में रेसी गांव का है. यहां 11 जून की रात में एक पांच साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. अगले दिन बच्चे का शव गांव के बाहर नाले में मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराया तो पता चला कि बच्चे के शरीर पर जलते कपूर से 13 स्थानों पर दागा गया है. दोनों आंखें फोड़ दी गई है. शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं और गले पर हाथ से दबाने के भी निशान मिले हैं. आशंका है कि बच्चे को तंत्र मंत्र के लिए अगवा किया गया और तांत्रिक क्रियाओं के दौरान उसे यातना दी गई और आखिर में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गई.
इसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की गरज से शव को गांव के बाहर नाले में फेंक दिया. उधर, बच्चे के परिजनों ने बताया कि देर शाम तक जब उनके बच्चे की कोई खबर नहीं मिली तो पुलिस को फोन कर उसकी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं किया. इस बीच परिवार के लोग पूरी रात बच्चे की तलाश करते रहे. अगले दिन की सुबह जब परिवार के लोग बच्चे की तलाश करते हुए गांव के बाहर आए तो शव को नाले में पड़े देखा. इसके बाद दोबारा से पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कराया. परिजनों के मुताबिक यदि पुलिस उसी समय बच्चे की तलाश का प्रयास करती तो शायद उनके बच्चे की जान नहीं जाती.
लखनऊ तक मचा हड़कंप
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला मुख्यालय से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और बच्चे के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर 13 जगह जलाने के निशान, पीठ गर्दन और तलवे पर चोट के निशान मिले हैं. इसी प्रकार बच्चे की मौत की वजह गला दबाने के रूप में सामने आई है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की दोनों आंखें भी फोड़ी गई हैं. बच्चे के पिता जितेंद्र प्रजापति ने बताया की उनके बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत हुई है.
उन्होंने बताया कि 11 जून को उनके पड़ोस में शादी थी. पूरा परिवार इस शादी में व्यस्त था. इसी बीच मौका देखकर आरोपियों ने रात के करीब आठ बजे उनके बच्चे को अगवा किया और इस वारदात को अंजाम दिया है. उधर, सीओ सर्किल मयंक द्विवेदी ने बताया कि अभी तक इस मामले में आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.