मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर से बड़ी खबर है. यहां मधुमक्खियों ने 54 सदस्यीय वन दारोगाओं की टीम पर हमला बोल दिया. 16 वन दारोगा घायल हो गए हैं. इनमें चार की हालत गंभीर है. सभी घायलों को नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. चार को जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी 54 ट्रेनी वन दरोगा कानपुर नगर से भ्रमण पर आए थे.
मंगलवार को कानपुर नगर से 54 ट्रेनी वन दरोगा मड़िहान के जंगलों में भ्रमण के लिए पहुंचे थे. राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियां के बचाने के लिए कंबल और आग का सहारा लिया गया. किसी तरह सभी को बचाकर जंगल से बाहर निकल गया. सभी घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए चार को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर किया है.
अचानक किया हमला : वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया, कानपुर नगर से 54 वन दरोगा ट्रेनिंग के लिए आये हुए थे जिनको चंदन वन विश्राम गृह भ्रमण करना था. सभी लोग ग्राम सभा राजापुरा के पास स्थित झरी पौधशाला के पास भ्रमण के लिए पहुंचे थे. तभी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया.
कंबल और आग जलाकर बचाया : सभी को किसी तरह कंबल और आग जलाकर जंगल से बाहर निकाला गया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भर्ती कराया गया. घायलों वन दरोगा में सुजीत सिंह, सुशील कुमार, राम सिंह यादव,नौदीप, विवेका, राजेंद्र, आशीष, विवेक कुमार,नवदीप सिंह, संदीप सिंह,अभिषेक कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र कुमार और अमित कुमार हैं.
अधिकारियों ने जाना हाल : घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर करने की बात कही.
दो दिन पहले भी किया था हमला : बता दें, यूपी में तीन दिन में दूसरी बार मधुमक्खियों ने बड़ा हमला किया है. इससे पहले रविवार को ललितपुर में प्रमुख सचिव समेत तमाम अफसरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था.
सोनभद्र में भी मधुमक्खियों का हमला : सोनभद्र के जोगिंद्रा ग्राम पंचायत के मिनी स्टेडियम में मधुमक्खियां के हमले में पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए डिबुलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है.
हमले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद, तकनीकी सहायक रामभुवन सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई अवधेश सिंह और बोरिंग टेक्नीशियन अखिलेश सिंह घायल हो गए. सभी लोग मिनी स्टेडियम के रंगाई पुताई और बचे कामों के पूरा करने के लिए निरीक्षण कर रहे थे. तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.