फर्जी वेबसाइटों पर सस्ती शॉपिंग करने के नाम पर करते थे करोड़ो की ठगी
ग्रेटर नोएडा। फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग शॉपिंग की बड़ी-बड़ी वेबसाइटो की फर्जी वेबसाइट बनाते थे और फिर उसके द्वारा ठगी कर लोगों से फर्जीवाड़ा करते थे। पुलिस ने 6 आरोपियों को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से तीन लैपटॉप चार फॉर्म दो डेबिट कार्ड 11700 नगदी सहित एक हुंडई i10 गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय और वितरक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डी मार्ट व बिग बास्केट जैसे साईट की बनाते थे फर्जी वेबसाइट
दरअसल, फर्जी वेबसाइट https://bigbazar.co.in, https://dmarts.co यह शातिर गैंग के लोग इसी तरह की अन्य फर्जी वेबसाइट तैयार कर एपीके फाइलें बनाते हैं और फर्जी फेसबुक खाते बनाकर फेसबुक ऐड के माध्यम से कैंपेन चलाते हैं।
जिसमें वेबसाइट का लिंक होता है जिस पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने हेतु अपना ऑर्डर कंफर्म करते हैं जिसमें ग्राहक का नाम मोबाइल नंबर पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल एवं सीवीवी के माध्यम से लेकर एवं फिर इनको छूट में ऑर्डर कंफर्म करने के नाम पर एपीके फाइल भेजते हैं।
जिसमें मैसेज फॉरवर्ड होता है इसके द्वारा ग्राहक के मोबाइल पर आने वाले सभी एसएमएस अभियुक्त को प्राप्त हो जाते हैं। जिसमें ग्राहकों उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से फोन पर पेटीएम आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर रुपए निकाल लेते हैं।
गैंग के 6 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार
साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर द्वारा D-mart, Big basket, BIg Bazar इत्यादि फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
इस गैंग द्वारा विभिन्न शॉपिंग साइटों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से सस्ती दरों पर सामान का झांसा देकर क्रेडिट व डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर लिया जाता है। जांच के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
इन छह आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में गाजियाबाद के रिपब्लिक क्रॉसिंग स्थित ऐसोटेक सोसाइटी निवासी विनीत कुमार, गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित श्याम एनक्लेव निवासी गौरव तालान, गौतम बुध नगर के छपरौला स्थित कॉलोनी साइलोक निवासी सलमान, संतोष मौर्य और आशुतोष मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है वहीं इनके आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
दिल्ली एनसीआर में करते थे लोगों से फर्जीवाड़ा
यह गैंग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा कर चुके हैं इनका अपराधी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर सहित संपूर्ण भारत है। जहां पर गए लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं
गिरोह के शातिर लोगों से यह हुई बरामदगी
इस गिरोह के शातिर 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही उनके पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप 4 मोबाइल फोन दो डेबिट कार्ड ₹11700 नगद और एक हुंडई i10 गाड़ी भी बरामद की है।