लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी 75 वर्षीय व्यक्ति पीड़िता का रिश्ते में बाबा है। घटना 8 जून की है। पीड़िता कक्षा 2 की छात्रा है। घटना के दिन उसके पिता मजदूरी पर गए थे और मां रिश्तेदारी में गई थीं।
बच्ची अपनी 4 वर्षीय बहन और ढाई वर्षीय भाई के साथ घर पर थी। दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपी वहां पहुंचा।
बाबा ने दुष्कर्म किया
आरोपी ने बच्ची को आम खिलाने का लालच दिया और 20 रुपए देकर अपने पुराने घर ले गया। यह घर पीड़िता के घर से करीब 100 मीटर दूर है। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। शाम को जब मां घर लौटीं, तब बच्ची ने पूरी घटना बताई।
मामले को दबाने की कोशिश
पहले गांव के कुछ लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की। बाद में कुछ लोगों की सलाह पर पीड़िता की मां ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बंथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।