बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया। जहां एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथी आरोपित अमित ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित का एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार की शाम पांच वर्ष की एक मासूम से दुष्कर्म करने के मामले में एसपी द्वारा लगाई गईं पुलिस व एसओजी की छह टीमों को देर रात ही सफलता मिल गई। आरोपित जंगल का फायदा उठाते मध्य-प्रदेश सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था। तभी पुलिस से हुई में मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लग गई। पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने बाद में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
शुक्रवार की देर शाम तकरीबन पांच बजे कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्ष की मासूम से हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। जिसके बाद गंभीर हालत में पुलिस की मौजूदगी में मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर आरोपित की तलाश में एसपी पलाश बंसल ने पुलिस व एसओजी की छह टीमों को लगाया था। घटना के पांच घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपित अमित को घने जंगल में लोकेशन ट्रैस कर पकड़ने का प्रयास किया।
आरोपित रात का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में सड़क किनारे से पैदल जा रहा था। तभी पुलिस टीम की नजर अंधेरे में जा रहे एक व्यक्ति पर पड़ी, जिसे रोका तो वह भागने लगा। जब पुलिस उसको पकड़ने के लिए पीछे भागी तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपित अमित कुमार के दोनों पैरों में लगी और वह बीच सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद पुलिस टीम आरोपित को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित पुलिस की गिरफ्त में देर रात ही आ गया था।
जंगल क्षेत्र होने के कारण आरोपित इसका फायदा उठा रहा था। लेकिन देर रात जब वह मध्य-प्रदेश राज्य में प्रवेश करने लिए अपने कदम बढ़ा रहा था तभी पुलिस टीम ने उसे रुकने को आवाज दी। लेकिन उसने समर्पण करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके दोनों पैरों में लगी। आरोपित का इलाज पुलिस की देखरेख में चल रहा है।
दुष्कर्म पीड़िता मासूम की हालत बिगड़ी, कानपुर रेफर
कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई मासूम के साथ दिल दहला देने वाली हैवानियत की वारदात ने जहां बच्चियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं पांच साल की यह मासूम एक अस्पताल से दूसरे और दूसरे से तीसरे अस्पताल पहुंच गई है। नरैनी सीएचसी से रेफर के बाद मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज में देर शाम बेहतर इलाज के लिए आई मासूम को हालत बिगड़ने के बाद शुक्रवार देर रात डाक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। डाक्टरों ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसका आपरेशन करना यहां संभव नहीं है।
कालिंजर पुलिस ने जहां मासूम से हुई हैवानियत पर गांव के पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को के तहत मुकदमा दर्ज कर देर रात गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मासूम को बेहतर इलाज मुहैया करने के लिए मेडिकल कालेज से कानपुर के लिए रेफर किया गया है। नाम न छापने की शर्त पर मेडिकल कालेज के एक डाक्टर ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसका आपरेशन यहां नहीं हो सकता था। इस लिए कानपुर के मेडिकल कालेज में डाक्टरों से बातचीत कर उसे रेफर कर दिया गया है। डाक्टर ने बताया कि इसके साथ बच्ची के शरीर में कई जगहों पर निर्ममता से काटने के भी निशान पाए गए हैं।
उधर बच्ची के स्वास्थ्य की पल-पल का हालचाल लेते हुए एसपी पलाश बंसल व अपर एसपी शिवराज देर रात मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने मासूम के पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही आरोपित के पकड़े जाने की बात भी मासूम के पिता को बताई। अपर एसपी शिवराज ने पीड़ित परिवार को बताया कि आरोपित को न्यायालय के माध्यम से सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।