संचार नाउ | ग्रेटर नोएडा के गांवों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। जेवर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 64 गांवों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे ग्रामीणों को राहत के साथ-साथ सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
दरअसल, ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इस योजना पर तेजी से अमल शुरू कर दिया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह की निगरानी में विभाग ने गांवों और सेक्टरों में अंधेरे वाले ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर लिए हैं, जहां स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन सभी जगहों पर तय समय सीमा में लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे गांवों और सेक्टरों में सुरक्षा का माहौल और बेहतर होगा।
क्या है योजना का दायरा?
- 64 गांवों में 3740 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
- 80 हाईमास्ट लाइटें लगेंगी श्मशान घाट, कब्रिस्तान, चौराहों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर।
- कंपनियों का चयन हो चुका है, जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
आबादी भूखंडों में भी पहुंचेगी बिजली
रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द गांवों के 6% आबादी भूखंडों में स्ट्रीट लाइट और विद्युतीकरण की भी मंजूरी दे दी गई है। यहां वर्क सर्किल-1 की टीम ने मौके का निरीक्षण कर एसीईओ प्रेरणा सिंह को रिपोर्ट दी, जिसे तत्काल स्वीकृत किया गया। अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
रिहायशी सेक्टरों में भी जारी है लाइट सुधार कार्य
इसके अलावा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 की टीम ने सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ईटा में खराब स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइटों को दुरुस्त करने का अभियान चलाया है। इस कार्य में कई पुराने लाइट प्वाइंट्स को बदलकर नए एलईडी फिटिंग लगाए गए हैं।