हरिद्वार। एक मां जन्म देकर बच्चे को छोड़ दिया। लेकिन, लोग नवजात को अपनाने के लिए तैयार हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में भीमगोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात मिला है। एक श्रद्धालु ने बच्चे को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मासूम को छोड़कर जाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। कई दंपती मासूम को गोद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा में बने प्राचीन काली मंदिर रोजाना की तरह दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने रेलवे ट्रैक बराबर में एक मासूम को रोते हुए देखा। उसने तुरंत प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे मासूम को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात की स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा से उसे महिला अस्पताल में भिजवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मासूम की स्थिति अब खतरे से बाहर है। बच्चे को रेलवे ट्रैक के पास छोड़ने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई निसंतान दंपती उसे गोद लेने की कोशिश में लग गए हैं।
कई लोगों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे को गोद लेने की भी इच्छा जताई है। अस्पताल के कर्मचारियों ने गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बाल संरक्षण कल्याण समिति को रिपोर्ट भेजी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए बच्चे को छोड़कर जाने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस बारे में पता लगा लिया जाएगा।