भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide) की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) जेल से रिहा हो गए हैं. 7 महीने बाद सिंगर समर सिंह गुरुवार को जेल से बाहर आए, जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. पिछले दिनों उन्हें हाईकोर्ट (Highcourt) से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद वो जेल से बाहर आए.
सिंगर समर सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जब वो जेल से बाहर आए तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर पहुंचे हुए थे. समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, हालांकि इस दौरान वो मीडिया की नजरों से बचते दिखे और मुंह छुपाते नजर आए. उन्होंने पत्रकारों से भी बात नहीं की, सीधा अपनी कार में बैठे और वहां से निकल गए.
आकांक्षा दुबे की मौत मामले में मुख्य आरोपी
समर सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी थे. इसी साल 26 मार्च को वाराणसी के होटल के कमरे में एक्ट्रेस का शव पंखे से लटकता हुआ मिला था. आत्महत्या की रात का एक सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया था, जिसमें संदीप सिंह नाम का शख्स उन्हें होटल के कमरे में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि समर सिंह और आकांक्षा दुबे लिन इन रिलेशन में थे, हालांकि एक्ट्रेस की मां ने इससे इनकार किया था.
मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी. मां मधु दुबे की शिकायत पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद उनकी तलाशी में कई जगह छापेमारी की गई. 6 अप्रैल को समर सिंह को गाजियाबाद जनपद से गिरफ्तार किया था.