जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर किसान नेता हसीब अहमद को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के महासचिव का पांच महीने पहले का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर हसीब अहमद को माल गोदाम चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस उन्हें अदालत में पेश करने के लिए ले गई है। दरअसल, भाकियू टिकैत के महासचिव हसीब अहमद का मोदी पर अभ्रद टिप्पणी करते एक वीडियो वायरल हो गया था।
इस मामले में भाजपा नेता फसाहत अली खां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। हसीब ने इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










