ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। दनकौर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मंडी के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित रोडवेज बस ने फ्लाईओवर के पास दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।