इटावा जिला जेल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस खबर ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है. दरअसल इटावा जिला जेल से एक कैदी भाग गया है. बताया जा रहा है कि यह कैदी जेल परिसर में बने खेत मे खेतीबाड़ी का काम करता था. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की लापरवाही से यह कैदी भागने में सफल हो पाया है.

कैदी जिस कमरे में बंद था उस कमरे का ताला लापरवाही से बंद करने की बात सामने आ रही है. एसएसपी संजय कुमार ने जिला जेल पहुंचकर निरीक्षण किया है. बताया जा रहा है कि कैदी औरैया जनपद के एरवाकटरा का रहने वाला है. लड़की को भगा के लेजाने के आरोप में कैदी जेल में बंद था. थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कराया गया है.
			
                                

                                
                                









