नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग के शार्पशूटर को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. स्पेशल सेल को रोहिणी सेक्टर 23 के पास लारेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी प्रदीप सिंह को दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से तलाशी लेने पर दो ऑटोमेटिक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
शार्पशूटर प्रदीप सिंह से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. इसको लेकर स्पेशल पुलिस कमिश्नर हरगोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया शूटर प्रदीप सिंह हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिये गैंगस्टर काला राणा और भानू राणा से जुड़ा था.
सिग्नल ऐप के जरिये होती थी बात
इसे दिल्ली में क्रिमिनल एक्टिविटी के लिए टास्क मिलने वाला था. नॉर्दर्न रेंज के एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर मनदीप और जयवीर की टीम ने इसको ट्रैक किया. हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले गैंगस्टर काला राणा उर्फ वीरेंद्र प्रताप ने प्रदीप सिंह को इंस्टाग्राम के जरिये गैंग में शामिल किया था. उसके बाद यह भानु राणा के संपर्क में लाया गया.
इसके बाद सिग्नल एप के जरिये उन गुंडों के बीच बातचीत होती रही. फिर उसे वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली भेजा गया. इसको 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पॉइंट 32 बोर के 9 जिंदा कारतूस उपलब्ध करवाए गए. प्रदीप को ये हथियार 3 जनवरी को उपलब्ध कराए गए थे.
इसे यहां रोहिणी सेक्टर 23 में कुछ दूसरे गुंडों से मिलना था, लेकिन पुलिस टीम ने उससे पहले ही इसे दबोच लिया. आगे की अभी और पूछताछ पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है.