संचार न्यूज़। बंद घरों में सामान की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कासना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में घरों से चोरी का सामान बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए है। वही चोरों के पास से पुलिस ने 50000 नगद और एक i10 कर बरामद की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा ओमिक्रोंन 1a और ओमिक्रोन 2 सहित अन्य कई सेक्टर में बंद घरों में लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी जिसको लेकर पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही थी। उसी के आधार पर पुलिस ने टीम में गठित की और कासना पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कासना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें बुलंदशहर निवासी मोहम्मद आरिफ ग्रेटर नोएडा निवासी धर्मेंद्र और अभिषेक है। इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के 137 नाल टोटी, 4 शावर, 4 वॉशविशन टोटी, 1 गैस कटर, 1 ग्लेंडर मशीन, 1 समर सिबिल मोटर, 5 बण्डल वायरिंग तार, पलाश, पेचकश, हथौड़ा और 50 हजार रुपये नगद व एक कार बरामद की है।
एडीसीपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में अभी भी बहुत से मकान बंद है उन बंद मकान में चोरी करने के लिए इस गिरोह के लोग पहले रैकी करते थे और फिर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं। जिसके लिए गौतम बुद्ध नगर दिल्ली के अन्य थानों से जानकारी जुटायी जा रही है।