संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों ने एक बार फिर मेट्रो की मांग को लेकर रविवार को प्रोटेक्ट किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने मेट्रो नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए… प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सरकार एक तरफ क्लीन/ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रही है दूसरी तरफ मेट्रो जैसी महत्वपूर्ण परियोजना की देरी पर खामोश है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को जब तक मेट्रो नहीं मिलेगी तब तक यह प्रोटेस्ट जारी रहेगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के सिविल स्ट्रक्चर हेतु 2020 के बाद चार बार निवेदन निकल चुकी है लेकिन इसके बावजूद अभी तक संशोधित डीपीआर में ही एनएमआरसी के अधिकारी अटके हुए हैं। एक दशक में भी एक प्लान न बनाने वाली संस्था के सहारे विकास का खाँचा खींचने का प्रयास कितना सफल होगा यह वर्तमान सरकार के जिम्मेदार नेताओं के लिए विचारणीय विषय है।
रविवार को एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था के लिए एक मूर्ति चौक पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी इकट्ठा हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रोहित मिश्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासी कई हफ्ते से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है ऐसे लग रहा है जैसे लाखों लोगों के लिए रोज-रोज आने वाली समस्याओं से इनका कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान दीपांकर कुमार ने मेट्रो की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे न केवल रोज लाखों कार्य के घंटे बचेंगे बल्कि धुएं में उड़ने वाले ईंधन पर जो विदेशी मुद्रा भारत सरकार का बर्बाद हो रहा है उसमें भी भारी कमी आएगी।
इस दौरान नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि एक दशक से अधिक समय हो गया है लेकिन इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन नगण्य हैं। यह क्षेत्र देश का सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाला इलाका होने वाला है। सरकार को अभिलंब इलेक्ट्रिक बसे से सेक्टर को जोड़ना चाहिए साथ ही मेट्रो के लिए पुरानी निविदा के आधार पर निर्माण करता का चयन कर कार्य शुरू कर देना चाहिए।
रविवार को एक मूर्ति को चौराहे पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और सभी ने मेट्रो के लिए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने यातायात के साधन मुहेया न करने पर नाराजगी जताते हुए सरकार से देश के भविष्य के लिए अधिक समय निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेट्रो का कार्य शुरू होने न होने पर और अधिक उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।