संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोबाइल कंपनी के वेयरहाउस में रैक गिरने से तीन कर्मचारी उसके नीचे दब गए। जिनमें से एक कर्मचारी की स्थिति ज्यादा गंभीर थी जिसको नजदीकी अस्पताल पहुंच गया जहां डॉक्टरों ने उसे इमारत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछेजा गांव में एक वेयरहाउस है जिसमें मोबाइल कंपनियों एयरटेल सहित अन्य कई कंपनियों के डॉक्यूमेंट रखे जाते हैं उसी में सोमवार की देर शाम कर्मचारी काम कर रहे थे तभी डॉक्यूमेंट रखने वाली रैक गिर गई और उसके नीचे तीन लोजी दब गए। कर्मचारियों के दबने के बाद वहां पर आफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बादलपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम एयरटेल सहित कई अन्य कंपनियों के एक वेयरहाउस में रैक गिरने की सूचना प्राप्त हुई जहां पर रैक के नीचे फंसने से 28 वर्षीय जारचा थाना क्षेत्र के खटाना गांव निवासी मनीष की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में मृतक कर्मचारी के परिजन कोतवाली पर है परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।