लखनऊ. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अहम गिरफ्तारी हुई है. एसटीएफ ने जींद हरियाणा के रहने वाले महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महेंद्र ने 18 फरवरी को दूसरी पाली का पेपर आउट कराया था. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के रिसॉर्ट में 16 फरवरी को ही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर आ गया था. एसटीएफ ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद किया है.
एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार के मुताबिक आरोपी महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूलतः हरियाणा के जींद का रहने वाला है. उसे मंगलवार देर रात हाईवे से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महेंद्र अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराता था. महेंद्र मेरठ से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संपर्क में भी था.
दूसरी पाली के पेपर लीक का आरोप
आरोप है कि बीते 18 फरवरी को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ था. उसे लीक कराना में महेंद्र शर्मा को मुख्य आरोपी माना जा रहा है. इसके साथ ही 16 फरवरी को रिसार्ट में करीब एक हजार अभ्यर्थियों को पेपर की उत्तर कुंजी पढ़वाने की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस में तैनात विक्रम पहले महेंद्र को रिसॉर्ट में ले गया था.
मोबाइल से मिला वीडियो
एसटीएफ ने बताया कि महेंद्र शर्मा मेरठ से गिरफ्तार किये गए आरोपियों के संपर्क में था. उसके पास से 18 फरवरी को दूसरी पाली का पेपर, उत्तर कुंजी बरामद की गई है. इसके साथ ही महेंद्र का मोबाईल भी एसटीएफ ने बरामद किया है. इस मोबाईल में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने का वीडियो भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.