संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुई चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में जेपी अमन सोसायटी में रहने वाले रिटायर्ड सीओ के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रात को सोसाइटी से बाहर आते जाते समय चौकीदार ने उसकी कई बार उससे टोका था। इसी बात से नाराज आरोपी ने चौकीदार की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 150 स्थित जेपी अमन सोसायटी में 1 अप्रैल को एक बुजुर्ग का शव लहू लुहान स्थिति में मिला था। पुलिस ने जब चौकी पहचान की तो उसकी पहचान नंदराम के रूप में हुई जो सेक्टर 150 स्थित जेपी अमन सोसायटी में चौकीदारी का काम करता था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
चौकीदार की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई टीमो का गठन किया। इसके साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस व सर्विलांस की मदद से आरोपी को जेपी अमन सोसायटी के पीछे से आरोपी शाश्वत सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है जो वर्तमान में जेपी अमन सोसायटी के फ्लैट नंबर 1102 टावर नंबर 27 में रह रहा था।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल को हुई चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी शाश्वत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सोसायटी से रात को अक्सर बाहर जाता था जिसके बाद चौकीदार ने कई बार उसे बाहर नहीं जाने की लिए कहा था। चौकीदार के द्वारा बार-बार पूछताछ (टोका-टोकी) करने से आरोपी नाराज था। बीते 31 मार्च की रात जब आरोपी सोसायटी से बाहर निकाला तो उसे मृतक चौकीदार नंदराम मिल गया। जिसके बाद उसने चाकुओं से गोंदकर नंदराम की हत्या कर दी और फिर पत्थर से उसे पर कई बार वार किया ताकि उसकी पहचान ना हो सके।