बुलंदशहर। सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश है एसटीएफ और गुलावठी पुलिस की रविवार देर रात मुठभेड़ हो गयी जिसमें बदमाश के पैर और सीने में गोली लग गई जिस को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरों में डकैती और चोरी करने वाले घुमंतू जनजाति के गिरोह का सक्रिय सदस्य था बदमाश पर लूट व डकैती के दर्जनों मामले दर्ज है।
दरअसल, रविवार देर रात यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बुलंदशहर की थाना गुलावटी पुलिस की संयुक्त टीम से थाना गुलावटी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश को गोली लगी है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया। एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश की पहचान साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह पुत्र चित्तर सिंह उर्फ चनदी के रूप में हुई है जो सजेती जसराना जनपद फ़िरोज़ाबाद का रहने वाला था। इस बदमाश पर जनपद गोंडा से एक लाख और जनपद बुलन्दशहर से 25,000 का इनाम घोषित हो रखा है।
ये बदमाश घरों में डकैती और डकैती के साथ हत्या करने वाले घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग का सदस्य था। यह थाना डिबाई में 11-8-19 को डकैती के रजिस्टर्ड गैंग D-14 गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह बदमाश घरों में डकैती डालते थे और उस दौरान अगर कोई विरोध करता था तो उसकी हत्या कर देते थे यह गौतम बुध नगर बुलंदशहर व आसपास के जनपदों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं यह गिरोह बहुत ही सक्रिय है तरीके से घरों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है।
प्रमुख घटनाएँ
1- दिनाक 18-8-2001 को थाना कोतवाली नगर गोंडा क्षेत्र में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती डाली थी जिसमे घर के सभी 14 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था उन्मे से दो बच्चों सहित कुल पाँच लोगो की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी।
2- दिनांक 19-12-2006 को थाना छर्रा अलीगढ़ क्षेत्र में घर में घुस कर दो लोगो की हत्या करके डकैती डाली थी।
3 – दिनांक 20-9-14 को थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करके सोने चाँदी के ज़ेवर , डबल बैरल बंदूक़ आदि लूट लिया था।
4- दिनांक 20-10-2014 को थाना डिबाई क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर घायल करके ज़ेवर , बंदूक़ आदि लूट लिया था ।