संचार न्यूज़। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में चलाए जा रही चेकिंग अभियान के दौरान बिसरख थाना पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 200 पेटी देसी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। इसके साथ ही शराब की तस्करी में प्रयोग किए जाने वाला छोटा हाथी टेंपो भी पुलिस ने जप्त किया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को बिसरख पुलिस ने तिगरी गोल चक्कर के पास से एक छोटा हाथी टेंपो से भारी मात्रा में हरियाणा मार का शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थाना बिसरख:- अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 200 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये) व तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी (छोटा हाथी) बरामद।
उक्त संबंध में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/Bp5sB6jtPo pic.twitter.com/bswztJHor7
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 18, 2024
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को बिसरख पुलिस टिकरी गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसको रोक कर तलाशी ली तो छोटा हाथी से रसीला संतरा मसालेदार हरियाणा मार्का देसी शराब की 200 पेटी बरामद हुई है। जिनकी कीमत लगभग 750000 बताई जा रही है। इसके साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान दिल्ली के थाना पालम क्षेत्र के रतिराम बाग कॉलोनी निवासी सागर उर्फ मोंटी और रमन के रूप में हुई है।
एडीसीपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए जा रहे थे। तभी बिसरख पुलिस ने शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन शराब तस्करों पर थाना बिसरख और सेक्टर 20 में आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज है। पुलिस ने टेंपो से 200 पेटी बरामद की जिनमे 10000 पव्वे बरामद किए हैं। एडीसीपी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के कारण आगे भी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान जारी रहेगा।