उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में यमुना के डूब क्षेत्र में स्थिति सेक्टर 135 के एक फॉर्म हाउस में अवैध रूप से चल रही थी, जहां नोएडा पुलिस की ओर से छापा मारा गया है। इस दौरान नोएडा पुलिस ने दो महिला और तेरह लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से पुलिस ने हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू, शराब की बोतल बरामद की हैं। इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को मौके चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश कर रही है।
सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी
दरअसल जंगल में मंगल जैसा नजारा उस समय देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के बाद एक्सप्रेसवे थाना पुलिस की टीम और पुलिस अधिकारियों ने यमुना डूब क्षेत्र क्षेत्र में स्थित राजमहल फार्म हाउस पर छापा मारा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फार्म हाउस पर शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी और आयोजक लोगों को शराब दे रहे थे। एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था कि अवैध रूप से एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आयोजकों ने बताया कि यह पार्टी एक गाने के लॉन्च के लिए की जा रही थी। लेकिन जांच के दौरान हमें काफी अनियमितताएं मिली और मौके से तेरह लोगों जिनमे दो महिलाएं भी शामिल है को हिरासत किया गया।
बिना परमिशन की जा रही थी पार्टी
नोएडा में की गई इस छापेमारी पर एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान यहां से 7 हुक्के भिन्न-भिन्न प्रकार, 11 डिब्बे तम्बाकू जो भिन्न-भिन्न प्रकार का नशीले फ्लेवर के शराब बोतल यूपी मार्का भरी हुई, 6 बोतल दिल्ली व हरियाणा मार्का बरामद हुए है। फार्म हाउस के मालिक इस पार्टी के लिए कोई परमिशन नही ली थी ना ही पार्टी करने का कोई आवेदन दिया गया था।यह पार्टी अवैध रूप से चल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है।