उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पंचों ने पांच जूते मारने और पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपए देने की सजा सुनाई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी को जूते मारने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना 25 जुलाई को शाम उस समय हुई जब भोगीपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती किसी काम से घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आई।
पुलिस ने बताया कि उसी रात नौ बजे परिवार के सदस्यों ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई और मोहल्ले के ही एक युवक पर आरोप युवती को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया और बेहोश होने के बाद उससे दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद मोहल्ले में पंचायत हुई, जिसमें आरोपी को पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपए देने की सजा सुनाई गई और साथ ही पांच जूते मारने का फरमान सुनाया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को जूते मारने का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। वीडियों में एक युवक नीचे फर्श पर बैठा नजर आ रहा है और एक महिला युवक पर जूते बरसा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि युवती लापता हुई थी लेकिन कुछ देर बाद घर वापस आ गयी। परिवार के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं दी। बाद में क्षेत्र में पंचायत हुई, जिसमें आरोपी को जूते मारने और रुपए देने की बात कही गयी। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में चौकी प्रभारी को जांच के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अगर शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।