सरकारी आवास में इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी, पीटते-पीटते कमरे से बाहर खींच कर लाए लोग

Sanchar Now
5 Min Read

आगरा : जिले के एक थाने की प्रभारी अपने सरकारी आवास के कमरे में इंस्पेक्टर के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गईं. दरअसल, महिला पुलिस अधिकारी के साथ इंस्पेक्टर पति के संबंध होने की भनक मिलने पर उसकी पत्नी अचानक पहुंच गई. पत्नी के साथ उसके घरवाले भी थे. महिला थानाध्यक्ष के कमरे में घुसकर दोनों को पीटते हुए बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला थानेदार और इंस्पेक्टर की जमकर धुनाई कर दी. इस प्रकरण से थाने में हंगामा मच गया. सूचना मिली तो एसीपी सदर सुकन्या शर्मा तुरंत थाने पहुंच गईं. दोनों पक्षों के लोगों के बीच फिलहाल पंचायत कराई गई. बताते हैं कि महिला थानेदार भी शादीशुदा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं देर शाम महिला थानेदार निलंबित कर दी गईं.

इंस्पेक्टर पति को महिला थानेदार के साथ कमरे में देख भड़की पत्नी, फिर दे दनादन : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाने में शनिवार शाम एक घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चला. इंस्पेक्टर की पत्नी और उसके परिजन थाना परिसर स्थित महिला थानेदार के आवास पर अचानक पहुंचे. महिला थानेदार के कमरे में इंस्पेक्टर आपत्तिजनक अवस्था में मौजूद थे. यह देख इंस्पेक्टर की पत्नी भड़क उठी. इसके बाद गाली गलौज करते हुए महिला थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर को खींचते हुए बाहर ले आए. इसके बाद थप्पड़ों की बरसात कर दी. इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ एक अन्य महिला भी आई थी. दोनों ने महिला थानेदार के हाथ पकड़ लिए और फिर थप्पड़ लगाने लगीं. इधर, इंस्पेक्टर की भी पिटाई होती रही. वीडियो में दिखता है कि एक शख्स ने इंस्पेक्टर को मारने के लिए ईंट उठा ली, लेकिन दूसरे ने पकड़ लिया.

पढ़ें  आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा, देखते ही मचा शोर- आ गया ड्रोन चोर… पीट-पीटकर किया ऐसा हाल

सफाई देती रही महिला पुलिस अफसर : इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी सफाई देती रही, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर की लगातार धुनाई होती रही. इस बीच थाना परिसर में हंगामा मच गया. तमाम पुलिसकर्मी पहुंच गए. वहीं आला अफसरों को भी सूचना दी गई. इसके बाद एसीपी सदर सुकन्या शर्मा तत्काल थाना पहुंच गई. दोनों पक्षों को अलग किया गया और थाने में ही बैठाया गया. अभी तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर या शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दोनों में पंचायत कराई गई.

मुजफ्फरनगर में तैनात है इंस्पेक्टर : महिला थाना प्रभारी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए इंस्पेक्टर की तैनाती मुजफ्फरनगर में बताई जा रही है. जब दोनों से मारपीट की जा रही थी तो आसपास के लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे. यह वीडियो अब वायरल हो गया है. इसी के साथ पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सस्पेंड की गई महिला इंस्पेक्टर : इस मामले में एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि महिला थानेदार को इस प्रकरण में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर एसपी को इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी. दोनों के खिलाफ जांच शुरू की गई है. वहीं महिला थानेदार ने भी पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शादीशुदा है महिला थानेदार : बताते हैं कि महिला थानेदार को पुलिस सेवा में आए कुछ ही साल हुए हैं. उसकी शादी भी हो चुकी है. इसके बावजूद उसके संबंध मुजफ्फरनगर मे तैनात इंस्पेक्टर से बन गए. पुलिसकर्मियों में चर्चा रही कि इंस्पेक्टर अक्सर महिला थानेदार से मिलने के लिए आता था. इसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई थी. शुक्रवार शाम भी इंस्पेक्टर महिला थानेदार के कमरे में उसके साथ था. तभी दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर की पत्नी वहां पहुंच गई. इसके बाद दोनों को जमकर पीटा. लेडी थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

पढ़ें  घूंघट में अस्पताल पहुंचीं SDM, मरीजों की स्थिति देख IAS ने डॉक्टर को अपनी असली पहचान; फिर जो हुआ...
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment