न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे राशिद खान, सामने आई वजह

Sanchar Now
3 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को नौ से 13 सितंबर तक यूपी के ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी हरफनमौला राशिद खान को अफगानिस्तान की 20 सदस्यीय शुरुआती टीम में जगह नहीं दी गई है.

यह टेस्ट नौ से 13 सितंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए राशिद का नहीं चुना जाना हैरानी भरा फैसला है क्योंकि वह इस प्रारूप में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. राशिद ने पांच टेस्ट मैचों में 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं जिसमें चार बार उन्होंने पांच विकेट झटके हैं.

राशिद ने अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अबुधाबी में खेला था जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाये थे. राशिद अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और टेस्ट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है. हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और करीम जनत को भी शामिल नहीं किया गया है. इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, गुलबदीन नईब और अजमतुल्लाह उमरजई इस शुरूआती टीम में मौजूद हैं.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में एक सप्ताह तक चलने वाले तैयारी शिविर के अंत में अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी. शुरुआती टीम 28 अगस्त को भारत पहुंचेगी.

एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने कहा,” ट्रेनिंग शिविर के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन उनके प्रदर्शन और फिटनेस को देखने के बाद किया जाएगा. मुझे टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को देखकर खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है.”

पढ़ें  दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा? फिर से पिता बनने वाले हैं विराट कोहली!

अफगानिस्तान की शुरुआती टीम इस प्रकार है: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment