इंग्लैंड वीमेंस क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 275 रनों से हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 320 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम महज 45 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर टैमी बीमोंट ने 139 गेंदों पर 150 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा फ्रेय कैंप ने 47 गेंदों पर 65 रनों का योगदान दिया. फ्रेय कैंप ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े.
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई आयरलैंड की बल्लेबाजी…
इंग्लैंड के 320 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. नतीजतन, आयरलैंड की पूरी टीम महज 45 रनों पर सिमट गई. आयरलैंड के लिए ओपनर उना रेमंड होई ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. आयरलैंड के 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके. जबकि इस टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो केट क्रॉस और लॉरैन और फिलर ने 3-3 विकेट झटके. केट क्रॉस ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. लॉरेन फिलर ने 6 ओवर में 10 रन देकर आयरलैंड के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा फ्रेय कैंप और जॉर्जिया डेविड को 2-2 कामयाबी मिली. फ्रेय कैंप ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि जॉर्जिया डेविड ने 3.5 ओवर में 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.