Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि डीन के द्वारा अपने पद का गलत उपयोग करते हुए उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। जब उसने विरोध किया तो उसके करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन पुलिस से मामले की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पीड़ित छात्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। पीड़ित छात्रा की बहन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डीन पीएल मलकनिया पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह काफी दिन से अपने पद की आड़ उसकी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा है। शिकायत में बताया गया कि बीते दिनों जापान में होने वाले सम्मेलन में पीड़िता को शामिल होना था लेकिन डीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसे पर जबरन यौन शोषण का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो पीड़िता को सम्मेलन में शामिल नहीं होने दिया गया।
पुलिस शिकायत में बताया गया की पीएचडी की छात्रा ने जब डीन के यौन उत्पीड़न का विरोध किया तो उसने उसे पर दबाव बनाने के लिए अपने सहयोगी गणित विभाग के अमित कुमार अवस्थी के द्वारा दबाव बनाया गया। इसके बाद भी जब पीड़िता ने विरोध करते हुए इनकार कर दिया तो पीड़िता और इस प्रकरण से संबंधितो पर दबाव बनाने के लिए करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई। जीबीयू का डीन अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लगातार पीड़िता पर मामले को वापस लेते का दवा बन रहा है। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा को यौन उत्पीड़न कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत ईकोटेक वन थाना पुलिस से की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय फैकल्टी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक कमेटी बनाकर जीबीयू में भी मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पीड़िता ने ईकोटेक 1 थाने पर भी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।