ग्रेटर नोएडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी के प्रधानाचार्य किशन स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी नगला नैनसुख रोड कोट के पुल के पास स्थित इंस्टिट्यूट में मैनेजमेंट कोटे के तहत प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। जनपद गौतम बुद्ध नगर में सत्र अगस्त 2023 में इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी के तहत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 अप्रैल तक संस्थान में संपर्क कर अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपए महीने का शुल्क भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है और 250 रुपए आवेदन शुल्क व 300 रुपए काॅशन मनी के रूप में जमा करना होगा।
उन्होंने संस्थान में संचालित व्यवसाय के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 1 वर्षीय व्यवसाय में कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, वेल्डर, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट तथा 2 वर्षीय व्यवसाय में इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, आईसीटीएसएम, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि व्यवसाय संस्थान में संचालित हैं। अतः इच्छुक अभ्यर्थी उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में संस्थान में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।