Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस के द्वारा समलैंगिक ऐप के माध्यम से लोगों को फंसा कर उन्हें डरा धमकाकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के द्वारा लोगों को डर दिखाकर रुपए ट्रांसफर करने व उनके पैसे व सामान को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व चोरी के ₹7000 नगद भी बरामद की है।
दरअसल, 21 सितंबर को दादरी थाने पर पीड़ित से आरोपियों के द्वारा पीड़ित से ₹7000 चोरी करने व ₹100000 गूगल पे से खाते में ट्रांसफर करने के मामले में शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया। रविवार को दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकंदराबाद रोड पर बंद पड़े सीएनजी पंप के पास से दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि ग्रेन्डर समलैंगिंग डेटिंग ऐप से लोगों को फंसा कर उनको डरा धमकाकर रुपए ट्रांसफर करना व उनके सामान व रुपए चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹7000 नगद, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ग्रेन्डर समलैंगिंग डेटिंग ऐप के माध्यम से अलग-अलग आईडी बनाकर लोगों को अपने पास बुलाते है और फिर उनके सामान को चोरी व उन्हें डरा धमकाकर रुपए ट्रांसफर कर लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम दोनों व हमारा एक अन्य साथी अरुण उर्फ अरविंद इस ऐप पर बेड बॉय नाम की आईडी वाले लड़को को फसाने का प्लान बनाया। इसके बाद हमारे द्वारा राहुल नाम की आईडी से उसे बुलाया तथा उसे लेने के लिए मोटरसाइकिल पर आरोपी विजय उर्फ विज्जी चिटहेरा नहर पुलिया के पास गया। जहां से उसे लेकर शाहपुर की नहर वाले रास्ते पर आगे गया जहाँ कुलदीप और अरुण भी मिल गए।
प्लानिंग के मुताबिक अरुण व कुलदीप ने उसकी जेब से ₹7000 निकाल लिए और उसे डरा धमकाया गया कि हम तुम्हारे समलैंगिक होने की बात तुम्हारे घर वाले व रिश्तेदारों को बता देंगे। इसलिए तुम्हारे खाते में जितने भी रुपए हैं उन्हें ट्रांसफर कर दो। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा गूगल पे के माध्यम से ₹80000 व ₹20000 दो बार में कुलदीप के खाते में ट्रांसफर करा लिए और फिर उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए। इस प्रकार मिलने वाले रुपए से मौज मस्ती करते थे। पुलिस ने इन दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही इनका एक साथी अरविंद उर्फ अरुण अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।