Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में बुधवार को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के ग्रेटर नोएडा के दौरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात का समय मांगा गया था और मुलाकात न होने पर विरोध करने की घोषणा की गई थी। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।
दरअसल, गौतम बुध नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गौतम बुद्ध नगर के किसानों एवं अन्य लोगों की 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर एक प्रितिनिधि मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की मांग की।प्रेस कांफ्रेंस के बाद समाजवादी पार्टी के द्वारा जिलाधिकारी गौतम बुध नगर और पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर सीएम से मुलाकात का समय मांगा था। मुलाकात न होने पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा पहुंचने से पहले ही पुलिस के द्वारा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी सहित अन्य नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
समाजवादी पार्टी के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने हाउस अरेस्ट को गैर संवैधानिक बताते हुए कहा कि भाजपा पुलिस का सहारा लेकर जनता की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा कई बार जनपद का दौरा करने के बावजूद भी जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। भाजपा के प्रतिनिधि गण एवं नेता तथा जिले में तैनात अधिकारी मुख्यमंत्री तक जिले की समस्याओं को नहीं पहुंचते हैं। जिसके चलते जब समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के संज्ञान में जिले की समस्याओं को लाना चाहती है तो उन्हें उनसे मिलने से रोका जा रहा है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनपद में एनटीपीसी क्षेत्र से लेकर जेवर क्षेत्र तक और नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक किसान अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं का हल करने का प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डरने वाली नहीं है और वह किसानों और जनता के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाती रहेगी।