यूपी के सुल्तानपुर में आज तड़के एक और एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों बदमाश बीते 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में एक युवती की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में वांछित चल रहे थे. पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए इन बदमाशों के नाम- सलमान, सरवर और जावेद है.
दरअसल, बीते 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का कपड़े से हाथ-पैर बंधा शव मिला था. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में जब युवती की शिनाख्त हुई तो पता लगा कि ये युवती कादीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और बीते जून महीने में घर वालों द्वारा इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
पुलिस की माने तो युवती का सलमान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के साथ ये भागकर मुंबई गई थी. मुंबई से वापस लौटने पर उसने अपना बयान भी दर्ज करवाया था. युवती लगातार सलमान पर शादी करने का दबाव बना रही थी और सलमान द्वारा शादी से मना करने पर जेल भेजने की धमकी दे रही थी.
लिहाजा सलमान ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और बीते 20 सितंबर को सलमान ने अपने साथियों शहंशाह, सरवर और जावेद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
लड़की की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो शहंशाह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. तभी से अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी. इस बीच पता चला कि फरार तीनों आरोपी अखंड नगर थाना क्षेत्र में हैं. जिसपर पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इस दौरान पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में सलमान, जावेद और सरवर के पैर में गोली लग गई. बहरहाल, तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है.