नई दिल्ली: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिला है. आईसीसी के द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने लंबी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है. बुमराह टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने हमवतन रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर कब्जा किया है. जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने भी बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.
जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज
आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. बुमराह ने 870 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर कब्जा किया हुआ है. उन्होंने नंबर एक की छलांग लगाई है. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन 869 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में रविंद्र जडेजा नंबर 6 पर बने हुए हैं. इस समय जडेजा के 809 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.
शानदार प्रदर्शन कर किया नंबर 1 पर कब्जा
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को सितंबर 2022 में बैक इंजरी हुई थी. इसके बाद वो काफी लंब समय तक बाहर रहे. उन्होंने अगस्त 2023 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. इसके बाद बुमराह ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहले इंग्लैंड फिर साउथ अफ्रीका और अब बांग्लादेश के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन कर टेस्ट में नंबर 1 बॉलर का मुकाम हासिल किया है.
जायसवाल और विराट ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने दो स्थान की छलांग लगाई है. उन्होंने नंबर 5 से नंबर 3 पर कब्जा किया है. इस समय उनके 792 रेटिंग प्वाइंट्स है. इसके अलावा विराट कोहली ने 6 नंबर की छलांग लगाई है. विराट ने 12वें स्थान से 6वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है. विराट 724 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 6 पर बने हुए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में तीसरे भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. वो 3 नंबर नीचे खिसक गए है और 9 नंबर पर आ गए हैं. पंत के 718 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं, वो 899 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं.