Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार लुटेरे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

दरअसल, सूरजपुर पुलिस मंगलवार को मेट्रो डिपो स्टेशन के गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को पल्सर मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा। पुलिस द्वारा उसका पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए गए।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान एक पल्सर बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बदमाश की पहचान दादरी निवासी सुनील के रूप में हुई है जो दादरी थाना क्षेत्र के कटहेरा गांव का रहने वाला है। मुठभेड़ में बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध, तमंचा दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में बदमाश के द्वारा बताया गया की बीती 20/21 अक्टूबर की रात को उसने देवला में एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। जिस संबंध में सूरजपुर पुलिस के द्वारा पूर्व में ही मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ थाना ईकोटेक तीन में भी एक लूट का मामला दर्ज है। पुलिस अपराधी के अन्य आपराधिक इतिहास खनाल रही है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










