फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना में पत्रकार का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित बिसौली का है। यहां पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर एएनआई के संवाददाता की हमलावरों ने जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
बिसौली में करोड़ों की प्रापर्टी खरीद-फरोख्त विवाद में एएनआई के संवाद सहयोगी और उनके साथी पर बुधवार रात चाकुओं से हमला किया गया। इस हमले में 45 वर्षीय पत्रकार दिलीप सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एलएलआर हॉस्पिटल, कानपुर लाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके घायल साथी का अभी इलाज चल रहा है।
शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी लखनऊ व फतेहपुर के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर सहित जिले के कई कस्बों में प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। बुधवार रात अपने दोस्त शाहिद निवासी लाला बाजार के साथ अपने घर पर थे। इसी दौरान 16 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया।
हमलावरों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की और भाग निकले। हमले में घायल पत्रकार ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके सहयोगी शाहिद का उपचार चल रहा है।
सीओ ने दी जानकारी
घटना के बारे में सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि प्रापर्टी विवाद की रंजिश में धारदार हथियार के हमले में घायल दिलीप सैनी की मौत हो गई है। इस मामले 9 नामजद और 7 अज्ञात लोगों पर बंधक बनाकर, मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा लिखा गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है