ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली के साइट पांच स्थित कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित पशु का मांस मिलने से हड़कंप मच गया। हिंदू गोरक्षक दल संगठन कार्यकर्ताओं ने कोल्ड स्टोर के बाहर एकत्र होकर हंगामा शुरू कर दिया।
कोल्ड स्टोर संचालक समेत 12 के खिलाफ केस दर्ज
सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने पशु चिकित्सक बुलाकर मांस के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। हिंदू गोरक्षक दल के जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कोल्ड स्टोर संचालक समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि मामला रविवार देर रात का है। कासना कोतवाली क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित पशु का मांस होने की शिकायत डायल-112 पर हिंदू गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने दी। संगठन कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कासना औद्योगिक क्षेत्र स्थित चड्ढा कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित पशु का मांस रखा है।
सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। पशु चिकित्सक विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। पशु चिकित्सक टीम के साथ ही पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। मांस के नमूने एकत्रित कर मथुरा स्थित प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं।
वहीं, गोरक्षक दल के कार्यकर्ता एक ट्रक का पीछा करते हुए कोल्ड स्टोर तक पहुंचे। गोसंचालकों को गाजियाबाद से ट्रक में प्रतिबंधित पशु का मांस लेकर जाने की किसी ने सूचना दी थी, जिसके बाद गोसंचालकों ने पीछा कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने रुकने के बजाय रफ्तार तेज बढ़ा दी।
सील किया गया कोल्ड स्टोर
वहीं, शक होने पर गोरक्षक दल के कार्यकर्ता ट्रक का पीछा करते हुए कोल्ड स्टोर तक पहुंच गए। ट्रक मांस से लदा होने के कारण ट्रक चालक समेत कोल्ड स्टोर में काम कर रहे लोग मौके से फरार हो गए, जिसके बाद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मांस का सैंपल लेकर कोल्ड स्टोर को सील कर दिया गया है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
कोल्ड स्टोर संचालक मेरठ निवासी वसीम, कोल्ड स्टोर मालिक ईस्ट दिल्ली निवासी दरजीत चड्ढा, सकूरपुर नई दिल्ली निवासी सुल्तान, फैजाबाद अयोध्या निवासी सावन, छोटे खान, इमरान, मुकेश, निसार कुरैशी, अब्दुल हुसैन, अजहर, आलम आदि पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 274 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कोल्ड स्टोर को सील कर दिया गया है। नमूने लेकर जांच के लिए मथुरा स्थित प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मांस प्रतिबंधित पशु का है या नहीं। प्रथम दृष्टया जांच में कोल्ड स्टोर का लाइसेंस मिला है। यहां गाजियाबाद से मांस लाकर स्टोर किया जाता था। कोल्ड स्टोर संचालक समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। – सादमियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा