नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी का स्टारडम इन दिनों सातवें आसमान पर है. ’12वीं फेल’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. इसके बाद वह ‘सेक्टर 36’ मूवी में निगेटिव किरदार में छा गए, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस बीच खबर आई है कि विक्रांत मैसी को रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ ऑफर हुई है. मेकर्स ने उन्हें मेन विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो विक्रांत मैसी मूवी का हिस्सा बन सकते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी ‘डॉन 3’ में मेन विलेन की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है. इस फिल्म में विक्रांत को रणवीर सिंह के सामने खलनायक के तौर पर पेश किया जाएगा. हालांकि, यह ऑफर जबरदस्त है, लेकिन विक्रांत ने अभी तक इसके लिए अपनी हामी नहीं भरी है. इस फिल्म को फरहान अख्तर बना रहे हैं. फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
पिछले साल हुआ ‘डॉन 3’ फिल्म का ऐलान
पिछले साल फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3: द फाइनल चैप्टर’ के टीजर में रणवीर सिंह को नए डॉन के तौर पर पेश किया था. टीजर में रणवीर की आवाज सुनाई दी थी, जो बोलते हैं, ‘शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब. उनसे कह दो फिर जाग उठा हूं मैं, और फिर सामने जल्द आने को…’. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी.
रिलीज हुई ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
विक्रांत मैसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो आज ही उनकी नई फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें विक्रांत मैसी ने जर्नलिस्ट की भूमिका है. वहीं, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. मूवी का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है और प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.
			
                                

                                
                                










