मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाली सर्वे रिपोर्ट आज होगी पेश, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

Sanchar Now
8 Min Read

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गत रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने जुमे (शुक्रवार) की नमाज से एक दिन पहले गुरुवार को मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने बताया कि संभल शहर में जनजीवन पटरी पर आ रहा है. लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस दल ने व्यस्त बाजारों में गश्त किया. रविवार को हुई हिंसा के बाद संभल नगर की ज्यादातर दुकानें पहली बार खुलीं.

एएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य है. शुक्रवार की नमाज को लेकर सुरक्षा तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज होगी पेश

श्रीश चंद्र ने बताया कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के संबंध में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है. संभल में आज जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है, इसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है. हिंदू पक्ष के वकील श्रीगोपाल शर्मा ने आज अदालत में सुनवाई और एडवोकेट कमिश्नर द्वारा जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुस्लिम पक्ष को जवाब देना है. उसके बाद हम प्रत्युत्तर देने की तैयारी करेंगे. मुस्लिम पक्ष के जवाब देने के बाद ही हम अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे.

पढ़ें  CBI जांच होनी चाहिए, कुछ भी हो सकता है कारण… मुख्तार की मौत पर बोले पूर्व DGP सुलखान सिंह

अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी है. हमारे पास अपना पक्ष साबित करने के पूरे सुबूत हैं, जिन्हें हम अदालत में पेश करेंगे. इस बीच, मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल में हुई हिंसा में मारे गए चार लोगों के परिजन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए हैं. एक घायल का इलाज मुरादाबाद में किया जा रहा है. उसके परिजन ने मुरादाबाद में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात

उन्होंने बताया कि संभल में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है. सिर्फ संभल ही नहीं बल्कि मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों में सतर्कता बरती जा रही है. इस सवाल पर कि संभल में पिछले रविवार को हुई हिंसा में कितना नुकसान हुआ है, मंडल आयुक्त ने कहा कि नुकसान का आकलन अंतिम चरण में है. इस बीच, शाही जामा मस्जिद के इमाम आफताब हुसैन वारसी ने उम्मीद जताई कि संभल में जल्द ही पहले की ही तरह अमन कायम होगा. उन्होंने कहा, अल्लाह अमन शांति कायम रखें जैसे पहले थी. मुझे उम्मीद है कि सब जल्दी ही सही हो जाएगा.

संभल में जल्द ही कायम होगी अमन शांति

संभल के शहर काजी कारी मोहम्मद अलाउद्दीन अजमली ने कहा कि मैं संभल के लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज पढ़ें. शहर में आसपास के गांव से और बाहर से आने वाले लोग अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि संभल में जल्द ही अमन शांति कायम हो. हमने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि कोई भी गिरफ्तारी कानून के खिलाफ ना हो.

पढ़ें  Rahul Gandhi अब दोबारा गलती नहीं करेंगे... Pushkar Dhami ने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कही बात

संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया है उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था.

दोबारा सर्वे के दौरान भड़की हिंसा

पिछले रविवार को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गये थे. हालांकि शहर में हालात लगभग सामान्य हो चुके हैं लेकिन मस्जिद के पास के बाजारों में कारोबारियों का दावा है कि घटना के बाद से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान मस्जिद से आधा किलोमीटर दूर स्थित सर्राफा बाजार में स्थित सर्राफा दुकान मालिकों को हुआ है.

सर्राफा बाजार को करोड़ों रुपए का नुकसान

सर्राफा व्यापारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार में 70-80 से ज्यादा दुकानें हैं. उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह का सीजन होने के बावजूद हमारी बिक्री में काफी गिरावट आई है. पिछले चार दिनों में मेरी दुकान पर मुश्किल से तीन ग्राहक आए हैं. उन्होंने दावा किया कि रविवार की हिंसा के बाद सर्राफा बाजार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक खुशनवाज ने कहा कि हम खाली बैठे हैं और हिंसा के बाद से कमाई करना मुश्किल हो रहा है. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय ने कहा, ”यह घटना बहुत दुखद है. ऐसी घटनाओं में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को होता है. लोग डर की वजह से बाहर नहीं आते, जिससे कारोबार प्रभावित होता है.

पढ़ें  बाबा नीम करौरी के भक्तों में विराट कोहली के बाद अब एक और भारतीय क्रिकेटर का नाम, कैंची धाम में लगाया ध्यान

अब तक 31 आरोपी गिरफ्तार

इस बीच, पुलिस रविवार को हुई हिंसा की जांच कर रही है. मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 31 हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंसा के मामले में फैजान, मोहम्मद अली और रेहान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से 300 देसी बंदूकें, तीन खोखे और सात गोलियां भी बरामद कीं.

इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 30 टीम बनाई गई हैं. कोट गर्वी इलाके से कथित दंगाइयों की 100 से ज्यादा तस्वीरें जारी की गई हैं. संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बावजूद बुधवार को ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर इंटरनेट पर पाबंदी की अवधि को 48 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है.

हिंसा में चार लोगों की मौत

पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी थी. उनकी पहचान नईम, बिलाल, नोमान और कैफ के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में सात मुकदमे दर्ज कर अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक मुकदमे में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और संभल सदर सीट से पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment