महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में पीआरडी जवान के बेटे की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दबंगों ने 100 रुपये के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने युवक को घर से बुलाकर दरवाजे पर ही चाकूओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव का है। जहां शनिवार की देर रात दबंगों ने जुए में 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में पीआरडी जवान लाल सिंह के बेटा नितेश यादव (22) की मामूली विवाद में चाकूओं से गोद कर लहूलूहान कर मृतक समझ मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ युवक को परिजनों ने नाजुक हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों ढांढस बंधाते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ड्यूटी से लौट खाना खा रहा था पिता
पीआरडी जवान लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात वह सूर्य मंदिर से ड्यूटी कर घर पहुंचकर खाना खा रहा था, तभी गांव के ही दबंग अमित अहिरवार, पवन अहिरवार, राहुल अहिरवार और आदेश अहिरवार ने बेटे नीतेश को घर से बाहर बुलाया और उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। वह बीच बचाव करता रहा, लेकिन अपने बेटे को नहीं बचा पाया। घटना से परिजन बदहवास हैं।
गिरफ्तारी को पांच टीमों का गठन
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक पक्ष हमलावर हो गया और उसने पीआरडी जवान के बेटे पर जान लेवा हमला कर दिया। इसमें उसकी मौत हो गई है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम, एसओजीऔर सर्विलांश समेत पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।