Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत अंसल गोल्फ लिंक वन सोसायटी में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों दोस्त मिलकर एक कैफे चलाते थे और बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल गोल्फ लिंक वन सोसायटी के एक रूम में किराए पर रहते थे। वहीं पर बीती रात बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों का विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी।
दरअसल, बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल गोल्फ वन सोसायटी में अलीगढ़ के सासनी के गांव मदनगढ़ी निवासी यतिन शर्मा (उम्र 24 वर्ष) अपने दोस्त चिराग चौधरी के साथ मिलकर बीटा प्लाजा में कैफे चलता था। देर रात में कैफे बंद करने के बाद दोनों दोस्त अंसल गोल्फ वन सोसायटी के अपने कमरे पर पहुंचे जहां पर उनकी एक महिला मित्र का बर्थडे था। महिला मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए दोनों दोस्त अलग-अलग केक भी लेकर पहुंचे थे। लेकिन रात्रि में केक काटने के दौरान ही दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि चिराग नाम के युवक ने यतीम के सीने पर चाकू से बाहर कर दिया। जिसके चलते यतीम लहलुहान हो गया और आनंद-फानन में उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यतिन के परिजनों ने बताया कि यतिन लगभग 2 साल से यहां पर रह रहा था और कैफे चलता था। कैफे चलाने के लिए परिजनों ने ₹500000 भी उसको दिए थे। आज पुलिस के द्वारा उनको जानकारी मिली कि यतिन की मौत हो गई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यतीम के साथ रहने वाले उसके दोस्त अलीगढ़ निवासी चिराग ने ही चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि यह दो स्टूडेंट थे जो अंसल गोल्फ लिंक 1 सोसाइटी में किराए पर रहते थे। जहां बीती रात बर्थडे पार्टी के दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना बीटा दो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस इस मामले में आरोपी चिराग को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछता की पूछताछ की जा रही है।
गर्लफ्रैंड के कारण दोनों में विवाद हुआ विवाद
दोनों मित्र एक साथ कैफे चलाते थे और एक ही कमरे में रहते थे। बीच रात में आरोपी चिराग की गर्लफ्रैंड का बर्थडे था जिसके लिए दोनों दोस्त अलग-अलग केक लेकर कमरे पर पहुंचे। रात में केक काटने के दौरान ही दोनों का विवाद हो गया जिसके चलते चिराग ने यतिन की हत्या कर दी।