मूल रूप से बिहार के रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता को अब अपने पोते की चिंता सताने लगी है. गुरुग्राम के हांगकांग बाजार से बहू निकिता की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने भावुक अपील की है. कहा कि उनके बेटे को तो मार ही डाला, अब उनके पोते को लौटा दो. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे और बहू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. बहू निकिता ने तलाक लेने के लिए 20 लाख रुपये की डिमांड की थी.
साल 2021 में वह यह रकम देने को तैयार भी हो गए थे, लेकिन बात नहीं बनी. यदि उस समय तलाक हो गया होता तो उनका बेटा आज जिंदा होता. उधर, कर्नाटक पुलिस ने दावा किया है कि निकिता गिरफ्तारी से बचने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित हांगकांग बाजार में छिपी थी. फिलहाल कर्नाटक पुलिस ने निकिता, उसकी मां, भाई और चाचा को अरेस्ट करने के बाद लोकल कोर्ट में पेश किया और यहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई है.
जौनपुर से बनारस तक जांच कर रही पुलिस
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस घटना की परतें उधड़ने लगी हैं. कर्नाटक पुलिस की एक टीम अभी भी जौनपुर से लेकर बनारस तक चक्कर काट रही है. पुलिस की यह टीम निकिता के बैंक एकाउंट से लेकर शादी के स्थान तक की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अब तक काफी सबूत हाथ लग चुके हैं. बता दें कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने तीन दिन पहले 80 मिनट का वीडियो रिकार्ड करने के बाद सुसाइड कर लिया था.
फंदे पर लटका मिला था अतुल का शव
अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था. पास में ही जस्टिस इज ड्यू लिखी एक तख्ती भी मिली थी. उन्होंने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, सास, साले और चाचा ससुर को जिम्मेदार बताया था. यही बात अतुल सुभाष के पिता ने भी कही है. उन्होंने कहा कि निकिता उन्हीं के पैसे से मुकदमा लड़ कर उन्हें परेशान कर रही थी. वह अतुल से पैसे भी लेना चाहती थी और मुकदमा भी लड़ते रहना चाहती थी.
जज पर भी लगाए थे गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि अभी भी उनका पोता निकिता के कब्जे में है. उन्होंने उसकी सुरक्षा की चिंता जताते हुए कहा कि उनका बेटा तो चला गया, अब उनका पोता ही उन्हें लौटा दिया जाए. बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के मुताबिक बेंगलुरू पहुंचने पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. इस दौरान अतुल सुभाष के सुसाइड वाले वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों की परतें उधड़ेंगी. बता दें कि इसी वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के अलावा फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.