उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना सेक्टर-49 स्थित शताब्दी एन्क्लेव की है. आरोपी की पहचान अशुतोष गोले (28) के तौर पर हुई.
पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 दिसंबर को एक ऑफिस में आयोजित जन्मदिन की पार्टी की है. वायरल वीडियो में अशुतोष गोले को अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहराते देखा गया. यह वीडियो केवल छह सेकंड का है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
जन्मदिन की पार्टी में युवक ने लहराई पिस्टल
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को नोएडा पुलिस को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अशुतोष को गिरफ्तार कर लिया. वह नोएडा का निवासी है और उसका मूल बरेली का रहने वाला है. यह वायरल वीडियो 21 दिसंबर का बताया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस घटना पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने साफ कर दिया है इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.