रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चचूरा गांव में शनिवार रात कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्राली और ईको कार में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बुलंदशहर के रहने वाले कुछ लोग उस्मानपुर गांव में गमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वहां से कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
चचूरा गांव में शनिवार रात करीब 8.45 बजे एक ट्रैक्टर के ट्रॉली से मारुति इको वैन की टक्कर हो गई। जिससे वैन में सवार जीशान निवासी खेतलपुर गांव भंसौली थाना चांदपुर देहात बुलंदशहर की मौत हो गई। वहीं अन्य सात लोगों को चोट आई है।घायलों की पहचान नदीम (30), मदीना (40), सायरा (45), परवीन (45), नाजरीन (50), संजीदा (50) निवासी खेतलपुर गांव भंसौली व समीर (18) निवासी सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल नजदीकी राणा अस्पताल झाझर में भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने परिजन की शिकायत पर केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में पता चला चला है कि कार को समीर चला रहा था। घटना के बाद से ट्रैक्टर का चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया है।