ग्रेटर नोएडा। 2 दिन से लापता दो वर्षीय मासूम बच्ची का घर के बराबर वाले कमरे मे सूटकेस में शव मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को सूटकेस से बाहर निकाला और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल, शिवकुमार जिला चंदौली का रहने वाला है और फिलहाल सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला में किराए पर रह रहा था और साइड बी इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करता है। बीते 7 अप्रैल को दोपहर में सूरजपुर पुलिस से शिवकुमार ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 2 वर्षीय बेटी मानसी कहीं लापता हो गई है शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी बच्ची की तलाश शुरू कर दी। रविवार को शिव कुमार के बराबर वाले कमरे में मानसी का सूटकेस में शव मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 7 अप्रैल को शिव कुमार ने थाने पर आकर शिकायत दी कि उसकी 2 वर्षीय बेटी मानसी कहीं लापता हो गई है शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। रविवार को पुलिस को शिवकुमार के पड़ोस से सूचना दी गई कि 11 नम्बर कमरे से बदबू आ रही है जिसके बाद पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और पुलिस ने जब कमरे को खोला तो उसमें सूटकेस के अंदर मासूम बच्ची मानसी का शव था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिस कमरे में मासूम बच्ची का शव मिला है वह कमरा बलिया के रहने वाले राघवेंद्र का है जो शिवकुमार के बिल्कुल सामने वाला कमरा है और उसका शिव कुमार से अच्छी जानकारी है बच्ची जब लापता हुई थी तो वह भी शिव कुमार के साथ शिकायत देने आया था और पिछले 2 दिनों से शिवकुमार के साथ ही वह भी बच्ची की तलाश में लगा हुआ था लेकिन आज सुबह से राघवेंद्र कहीं चला गया और बाद में जब उसके कमरे से बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कमरे को खोल कर देखा तो एक सूटकेस में मासूम बच्ची का शव मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी राघवेंद्र की तलाश में जुट गई है।
मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस राघवेंद्र की तलाश कर रही है राघवेंद्र और शिव कुमार का अच्छा उठना बैठना था दोनों पड़ोसी है और मेलझोल भी ठीक है लेकिन मानसी का शव राघवेंद्र के कमरे के सूट कैसे मिला है। अब सवाल यह है कि हत्या किस कारण से की गई है यह अभी सही जानकारी नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं राघवेंद्र फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।