Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और आल्हाकत्ल बरामद कर लिया है। मृतक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की और उसके बाद पुलिस से शिकायत की।
दरअसल, जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में आरोपी मृतक को अपने साथ बाइक पर लेकर चला गया। जिसके बाद उन्होंने गांव से बाहर जाकर दोनों ने शराब पी। जहा शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद होने पर आरोपी ने पास पड़ी ईट से वार करते हुए अपने साथी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 9 जनवरी को बॉबी ने जारचा पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके भाई अंकित को नवाब घर से बुला कर ले गया था। इसके बाद अंकित घर पर नहीं आया और काफी तलाश करने के बाद उसका शव जंगल में मिला है। बॉबी की शिकायत पर जारचा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अंकित की तलाश शुरू की। मृतक अंकित के भाई बॉबी के भाई ने बताया कि किसी ने अंकित के सर में चोट मार कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए छोलश गांव निवासी आरोपी नवाब को छायंसा गांव के रास्ते के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अंकित को अपने साथ लेकर गांव के बाहर चला गया जहां पर दोनों शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। जिसके बाद उसने पास पड़ी हुई ईट से अंकित के सर पर जोरदार चोट मारी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और आल्हाकत्ल ईट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।